Raniganj में सड़क हादसा, बराकर के दो जख्मी
बंगाल मिरर, रानीगंज: रानीगंज के एन एस बी रोड के के सामने मारवाड़ी सनातन विद्यालय के पास दो व्यक्ति सड़क हादसे मे बुरी तरह घायल हो गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बस आसनसोल से रानीगंज की तरफ जा रही थी । बस के पीछे पीछे एक बाइक भी जा रही थी कि अचानक यह बाईक बस से टकरा गयी । इस हादसे मे दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
पहले तो स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मारवाड़ी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था । मगर दोनों की स्थिति बिगड़ने पर मारवाड़ी अस्पताल से रानीगंज के ही एक निजी अस्पताल मे रेफर कर दीया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बराकर के रहने वाले हैं ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/02/Screenshot_20210218-214158_WhatsApp-500x310.jpg)