ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj में सड़क हादसा, बराकर के दो जख्मी

बंगाल मिरर, रानीगंज: रानीगंज के एन एस बी रोड के के सामने मारवाड़ी सनातन विद्यालय के पास दो व्यक्ति सड़क हादसे मे बुरी तरह घायल हो गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बस आसनसोल से रानीगंज की तरफ जा रही थी । बस के पीछे पीछे एक बाइक भी जा रही थी कि अचानक यह बाईक बस से टकरा गयी । इस हादसे मे दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए ।

पहले तो स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मारवाड़ी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था । मगर दोनों की स्थिति बिगड़ने पर मारवाड़ी अस्पताल से रानीगंज के ही एक निजी अस्पताल मे रेफर कर दीया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बराकर के रहने वाले हैं ।

Leave a Reply