KULTI-BARAKAR

तृणमूल कांग्रेस के हिंदी हितैषी कार्यों को घर-घर पहुंचाये

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : आज कुल्टी,पश्चिम बर्दवान के मनोरमा सभागार में तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ की कुल्टी ब्लॉक स्तरीय सभा अनुष्ठित हुई जिसमें स्थानीय विधायक उज्ज्वल चटर्जी, पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी, प्रकोष्ठ के पश्चिम बर्दवान जिला सभापति मनोज यादव, कथाकार सृंजय, भुइँया समाज के राज्य अध्यक्ष सिंटू भुइँया,ब्लॉक नेता श्री प्रेमनाथ साव,गुरविंदर सिंह,सभी पार्षद और विभिन्न वार्डों से आगत हिन्दीभाषी प्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे।

संचालन श्रमिक नेता राजकुमार सिंह ने किया।
सभा में हिन्दीभाषी समाज के लोगों के बीच आपसी संवाद बढ़ावा देने, हिन्दीभाषी समाज से सक्षम सामाजिक-राजनैतिक नेतृत्व विकास पर और तृणमूल कांग्रेस के हिंदी हितैषी कार्यों को घर घर पहुंचाने को केंद्रीय उद्देश्य के रूप में चिन्हित किया गया।

Leave a Reply