केंद्र सरकार बहरी हो चुकी है : अफरोज
बीजेपी के नेता और नेत्री वीडियो बनाने और कोकीन बेचने में व्यस्त : तृणमूल
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : आज वेस्ट बंगाल तृणमूल माइनॉरिटी सेल के द्वारा दुर्गापुर block-1 की कमेटी की घोषणा सेल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सैयद मोहम्मद अफरोज ने किया। इसके लिए तृणमूल ब्लॉक ऑफिस में एक सभा की गई।
सभा में अफरोज ने कहा कि बीजेपी के शासन में लोग रोटी कपड़ा और मकान से वंचित हो रहे हैं महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। लोगों को पेट्रोल ₹100 प्रति लीटर खरीदना पड़ रहा है। 80 लाख किसान दिल्ली बॉर्डर पर अपने हक के लिए 2 महीने से पड़े हुए हैं।
उनको सुनने वाला कोई नहीं सरकार बहरी हो चुकी है। अब तक 215 किसान अपनी जान गवा चुके हैं। बीजेपी के नेता और नेत्री वीडियो बनाने और कोकीन बेचने में व्यस्त है। लोगों के दुख से उनका कोई लेना देना नहीं।
कोविड-19 में 5 किलो गेहूं और 1 किलो चना पर लोगों का सभी दुख को मिटा दिया गया। जबकि बंगाल की नेत्री सुश्री ममता बनर्जी ने जून माह तक सभी गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए राशन फ्री कर दिया लोगों को ₹5 में भरपेट अंडा सहित खाना खिलाया जा रहा है। बीजेपी शासित राज्यों में महिला एवं बेटियां सुरक्षित नहीं बलात्कार पर बलात्कार हो रहे हैं और उनको मार कर या जला कर फेंक दिया जाता है किसी को कोई सजा नहीं मिली।
इसलिए सुशासन के लिए अपने बेटियों के लिए उनकी इज्जत के लिए हम लोग सभी मिलकर ममता बनर्जी को तीसरी बार जरूर मुख्यमंत्री बनाएंगे।
ब्लॉक प्रेसिडेंट के लिए शाहबाज खान का चयन किया गया ब्लॉक मेंबर में कुल 25 जन है उनमें से चार महिला है।
इस सभा में मुख्य रूप से उपस्थित थे जमुरिया की पूर्व पार्षद बेबी खातून श्रीकांत दास माधव दास दानिश इकबाल फैजान और सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता।