ASANSOL

पूर्व पार्षद, कार्यकर्ता, व्यवसायी शामिल हुए भाजपा में

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल में आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद, कार्यकर्ता एवं व्यवसायी भाजपा में शामिल हुए। कुल्टी, आसनसोल उत्तर, जामुड़िया तथा दुर्गापुर से लोग टीएमसी छोड़कर भाजपा में आये।

आसनसोल नगरनिगम के पूर्व टीएमसी पार्षद अभिजीत आचार्या एवं इंद्राणी आचार्या आज समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी, केन्द्रीय मंत्री  बाबुल सुप्रियो एवं सांसद अर्जुन सिंह ने झंडा पकड़ाकर इन्हें भाजपा में शामिल किया।

आसनसोल उत्तर विधानसभा से टीएमसी के कार्तिक दास, रिजू दां, दीपक विश्वास, दशरथ दास, कांग्रेस के राजा मुखर्जी भाजपा में शामिल हुए। आसनसोल के होटल व्यवसायी जामुडिया निवासी अशोक संथालिया ने भी समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा।

Leave a Reply