LatestNationalNewsWest Bengal

Breaking: अभिषेक की पत्नी को सीबीआई का नोटिस

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: अभिषेक बनर्जी की पत्नी को इस बार कोयला तस्करी मामले में नोटिस। CBI ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी को नोटिस जारी किया कालीघाट में अभिषेक के घर पर सीबीआई की टीम नोटिस देने केेे लिए पहुंची ।
अभिषेक की पत्नी रुजिरा के बैंक खाते के लेन-देन पर सवाल उठाया जा रहा है रुजिरा के खाते में कई संदिग्ध लेनदेन के बाद सीबीआई कह रही है: सीबीआई कोयला घोटाले में कई व्यापारियों से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है। अनूप माझी उर्फ ​​लाला की संपत्ति जब्त हो चुकी है।

Leave a Reply