सुलोचना देवी मेमोरियल स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता
बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी के 72 नम्वर वार्ड गंगुटिया के गंगुटिया स्थित सुलोचना देवी मेमोरियल स्कूल में बच्चो के बौद्धिक बिकाश, कला एवम
संस्क़ृति को बढ़ावा देने के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता
अयोजीत किया गया ।
प्रतियोगिता में 70 बिद्यार्थीयो ने हिस्सा लिया , तीन बर्गो में विभाजित प्रतियोगिता में ग्रुप ए में 3 से 5 वर्ष की उम्र के बच्चो के लिए अपनी पसंद की पेंटिंग, ग्रुप बी में 6 वर्ष से 9 बर्ष तक के बच्चो के लिए स्केच पेंटिंग एवम ग्रुप सी में 10 से 12 वर्ष के बच्चो के लिए सुपर हीरो विषय पर चित्र बनाने का विषय दिया गया था ।
प्रतियोगिता में वच्चो द्वारा काफी सराहनीय पेंटिंग बनाई गई । प्रतियोगिता के तीनो ग्रुप में प्रथम आये प्रतिभागी को 100 हज़ार नगद राशि एवम मोमेंटो , द्वितीय को 500 रुपये की नगद राशि एवम मोमेंटो एवम तृतीय को 250 रुपये नगद एवम मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
प्रतियोगिता में सफल सभी छात्रो के बीच कुल 5000 रुपये के नगद पुरष्कार प्रदान किये गए
जबकि प्रतियोगिता में हिसा लेने वाले सभी प्रतिभागियो को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
जबकि सुलोचना देवी मेमोरियल स्कूल के सचिव एवम अंजनी प्राइवेट आईटीआई के प्रिंसिपल निरंजन लाल अग्रवाल एवम अंजनी आईटीआई के शिक्षक पंकज चटर्जी के हाथों समाज सेवा के क्षेत्र में बिशिष्ट योगदान के लिए
कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे , पूर्व पार्षद दुलाल चक्रवर्ती एवम पूर्व पार्षद रिया चक्रवर्ती को मॉनपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सुलोचना देवी मेमोरियल स्कूल के सचिव निरंजन लाल अग्रवाल ने बताया कि चित्रांकन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के शिक के साथ कलाकृति का बिकाश के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
स्कूल के प्रिंसिपल सुमन कुमार मिश्रा ने बताया बच्चो के बौद्धिक बिकाश के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्ययक्रम को सफल बनाने में सुलोचना देवी मेमोरियल स्कूल के सचिव निरंजन लाल अग्रवाल, प्रिंसिपल सुमन कुमार मिश्रा, शिक्षक पंकज चटर्जी, शिक्षक बुद्धदेव मंडल, शिक्षिका मेघना पटनायक शिक्षिका लक्ष्मी गुप्ता, , कर्मचारीयो में कपिल महतो,
मिथुन चक्रवर्ती, एवम सुबोल मंडल का बिशिष्ट योगदान रहा ।