ASANSOL

ADDA कार्यालय पर सुगम पार्क निवासियों का प्रदर्शन

बंगाल मिरर आसनसोल : ADDA कार्यालय पर सुगम पार्क निवासियों का प्रदर्शन। एडीडीए के कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप के निकट आवासीय परियोजना सुगम पार्क प्रबंधन केेे खिलाफ नागरिकों का आंदोलन जारी है बुनियादीी सुविधाओं की मांंग को लेेेकर सुुगम पार्क के निवासियो ने आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण कार्यालय केे समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।

सुगम पार्क रेसिडेंट्स फोरम ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान फोरम अध्यक्ष संजय मंडल , उपाध्यक्ष तापस कुमार, महासचिव विद्याभूषण सिंह, अमिताभ रॉय , सहायक महासचिव अर्णव मंडल, कोषाध्यक्ष अपूर्व चटर्जी , सहायक कोषाध्यक्ष संयुक्ता चौधरी , सहायक कोषाध्यक्ष दिलीप प्रियदर्शी, एसएन सिंह, जसविंदर कौर समेत बड़ी संख्या में निवासी मौजूद थे।

आन्दोलनकारियों ने कहा कि आठ वर्ष पहले फ्लैट खरीदते समय सुगम होम्स प्रबंधन ने जो वादा किया था। आज वह अधूरे हैं। क्रेताओं को बेची गयी जमीन पर प्रबंधन के माल लदे ट्रकों का आवागमन होता है । बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । तय समय पर बुनियादी सुविधाएं मिलने में हो विलंब हो रही । सभी को बिजली कनेक्शन नहीं दिये गये । पार्किंग स्पेस का आश्वासन देने के बाद भी दो साल बाद तक पार्किंग नहीं मिला है। जिसके कारण परेशानी हो रही है। क्लब बदहाल है। उन्होंने कहा कि कीमत की किश्त अदा करने में विलंब होने पर व्याज की वसूली की गई । लेकिन पार्किंग स्पेस की राशि पर ब्याज का भुगतान नहीं किया गया । क्लव बुनियादी सुविधाओं से वंचित है ।

आन्दोलन कर रहे निवासियों ने आरोप लगाया कि सुगम पार्क प्रबंधन क्रेताओं से किये वादे पूरा करने में कर रहा आनाकानी कर रहा है। इन मुद्दों को लेकर लगातार आग्रह करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर वह लोग आन्दोलन के लिए बाध्य हुए। यहां 700 परिवार रहते हैं। प्रबंधन की लापरवाही के कारण उन्हें परेशानी झेल रही है ।

Leave a Reply