PANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

दीदी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान

बंगाल मिरर, आसनसोल/दुर्गापुर: विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की ओर से नया नारा लांच किया गया है। बांग्ला निजेर मेये के चाय यानि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए। ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के आह्वान को लेकर यह नारा लांच किया गया है।

कोलकाता में केंद्रीय तौर पर यह नारा लांच करने के बाद अब विधानसभा स्तर पर यह लॉन्च किया जा रहा है।

पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर विधायक कार्यालय में दीदी का नया नारा “बांग्ला निजेर मेये के चाय” का शुरुआत संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा इस विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का नारा पुरे पश्चिम बंगाल में दीदी ने शुरू किया है। इसका शुभारंभ पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भी किया जा रहा है।

जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जो धन राशी दिया है। दस हजार रूपये मोबाइल फोन खरीदने के लिए उस फोन को भी बच्चों ने दिखाया। उसके बाद 12 आदिवासी महिलाओं को साइकिल दिया गया। उन्होने कहा जब राज्य की मुखयमंत्री ममता बनर्जी इतना दे रही है फिर दीदी को तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनना तय है।

इसलिए यह नया नारा पुरे राज्य में शुरू किया गया है बांग्ला निजेर मेये के चाय। इस अवसर पर पांडवेश्वर पंचायत समिती के अध्यक्ष मदन बाउर, युवा तृणमूल कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष संजय यादव, अमित कुमार किशन, गोपीनाथ नाग, शेख मुनीर मंडल, हरिपुर ग्राम पंचायत प्रधान निर्मला मुर्मू सहित पंचायत सदस्य गण मौजूद थे।

रानीगंज विधानसभा के अंडाल में स्लोगन लॉन्च के बाद जुलूस का आयोजन किया गया इस जुलूस में युवा प्रमुख जिला अध्यक्ष रूपेश यादव, रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष कंचन तिवारी, मिनती हाजरा, पूर्व विधायक सोहराब अली,जिला परिषद के सदस्य विष्णु देव नोनिया, सुधीन पांडे, सुजाता बसु सरकार, काॅमेंटर कांचन मित्रा, शशि चौबे, राजू राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

सालानपुर : सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस रूपनारायणपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पत्रकार वार्ता बैठक रखी गई । सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान एंव ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो पर इस विधानसभा चुनाव में खेल खेला जाएगा। हम इस बात से आशान्वित हैं कि विधान उपाध्याय पहले की तुलना में अधिक वोटों से जीतेंगे क्योंकि उन्होंने सालानपुर ब्लॉक में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। पूरे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहुत विकास किया है, इसलिए हमारे नेत्री के चेहरे पर ही सभी मतदान करेंगे ।

Leave a Reply