ASANSOL

तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ जिला कमेटी, ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा

https://www.facebook.com/BANGALMIRROR/videos/127557162611928/

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल ःतृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ जिला कमेटी, ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा की गई। अग्निकन्या भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेन्द्र तिवारी, तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोज यादव, प्रदेश महासचिव आदर्श शर्मा, उपाध्यक्ष जतीन गुप्ता, विधायक विश्वनाथ पड़ियाल आदि मौजूद थे। इस दौरान हिन्दी प्रकोष्ठ के 77 सदस्यीय जिला कमेटी तथा 17 ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा की गई। जिला कमेटी में 38 उपाध्यक्ष 21 महासचिव तथा 16 सचिव है। डा. संजीव पांडेय चेयरमैन तथा मनोय यादव अध्यक्ष है। जिला कमेटी में मुकेश झा सचिव बनाये गये हैं।

ब्लाक अध्यक्षों की सूची

तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ

जिला पदाधिकारियों की सूची

Leave a Reply