ASANSOL

Rotary इंटरनेश्नल का 116 वां स्थापना दिवस

बंगाल मिरर, आसनसोल : Rotary इंटरनेश्नल संस्था का 116 वां स्थापना दिवस  रोटरी क्लब आफ आसनसोल की ओर से आसनसोल क्लब में मनाया गया। इस दौरान रोटरी क्लब आफ आसनसोल के अध्यक्ष अमित घोष, सचिव अभिषेक डोकानिया, सहायक गवर्नर मंदीप सिंह लाली, सात्विक लाल, राज भगत, बिकास, तरुण साप्रा, जॉर्ज ओस्टा आदि मौजूद थे।  यहां रोटरी पदाधिकारियों ने केक काटा। 

इसकी पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में रोटेरियन पीके बासु, डा. सुजीत दत्ता ने  रोटरी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुएने कहा कि पाल हैरिस ने अपने तीन दोस्तों के साथ अमेरिका में इस समाज सेवी संस्था की स्थापना 116 वर्ष पहले की थी। उस दौर में लगाया गया यह पौधा आज विशाल रूप धारण कर चुका है। 

Rotary इंटरनेश्नल ने पोलियो उन्मूलन से लेकर शौचालय बनाने के अभियान को शुरू करके उक्त समस्याओं का निवारण किया। वक्ताओं ने कहा कि संस्था का एकमात्र उद्देश्य समाज सेवा करना है और पूरी दुनिया में भाइचारा एकता को मजबूत करना है। वहीं रोटरी क्लब आफ आसनसोल 1938 में बना था। यह पूर्वी भारत का दूसरा क्लब था।

Leave a Reply