ASANSOL

Asansol में छेड़खानी, मनचलों की पिटाई

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol में छेड़खानी, मनचलों की पिटाई। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत पद्दो तालाब के निकट खटीक पाड़ा इलाके में दो युवतियों से छेड़खानीी को लेकर गुरुवार को काफी हंगामा हुआ स्थानीीय लोगों मनचलों की पिटाई भीी की।

लोगों की पिटाई के बाद मनचले भाग खड़े हुए इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश भी देखा गया लोगों ने आरोप लगाया कि अक्सर इस तरह की घटनाएं कुछ मनचले करते रहते हैं ।जिसके कारण इलाके की बदनामी होती है ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस्माइल इलाके की दो युवतियां उधर से गुजर रही थी तभी वहां दो युवकों ने उनसे छेड़खानी शुरू कर दी जिसका विरोध वहां के कुछ लोगों ने किया जिसके बाद पकड़कर उनकी पिटाई की गई युवतियों ने भी उन्हें पीटा उसके बाद वह लोग भाग खड़े हुए।

Leave a Reply