ASANSOL

डीएम-सीपी ने केन्द्रीय बलों के साथ किया रेलपार का दौरा

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : राज्य में  विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है (Assembly Election 2021)। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन तथा जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी के नेतृत्व में केन्द्रीय बलों ने आसनसोल के रेलपार के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया।  उनलोगों ने मतदाताओं से बातचीत कर, स्थिति का जायजा लिया ।

पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने कहा कि कमिश्नरेट में सीआईएसएफ की 5 कंपनियां आई है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। केन्द्रीय बलों द्वारा विभिन्न इलाकों का रूटमार्च किया जा रहा है। यहां भी वह लोग आये हैं और लोगों से बातचीत की है। 

Leave a Reply