LatestNewsWest Bengal

आयोग का चाबुक : एडीजी कानून-व्यवस्था जावेद गये, जगमोहन आये

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो,कोलकाता। बंगाल में चुनाव तारीखों की घोषणा व आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ आयोग का एक्शन शुरू हो गया है। चुनाव की घोषणा के अगले ही दिन शनिवार को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राज्य के एडीजी (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम को हटाने का फैसला किया। उनकी जगह दमकल विभाग के महानिदेशक (डीजी) पद पर तैनात जगमोहन को राज्य का नया एडीजी (कानून व्यवस्था) बनाया गया है। इसके साथ ही वह स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर भी होंगे। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा के बाद आयोग की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। राज्य के किसी शीर्ष पुलिस अधिकारी को बदला गया है। अधिसूचना के मुताबिक, जावेद शमीम की जगह जगमोहन को एडीजी बनाया गया है। राज्य सरकार ने कुछ दिनों पहले ही ज्ञानवंत सिंह की जगह जावेद शमीम को राज्य का नया एडीजी (कानून व्यवस्था) के पद पर नियुक्त किया था। जावेद इससे पहले कोलकाता पुलिस के विशेष आयुक्त के पद पर थे।

Leave a Reply