गुजराती समाज द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । परिणय सूत्र बन्धन की और से बराकर गुजराती समाज मे सात जोड़े गरीब परिवारों के बेटियों का विवाह धूम धाम से सम्पन्न कराया,गुजराती समाज मे सात विवाह बेदी मण्डप बनायागया सुबह 8 बजे वरवधु के लोग पहुचे और हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार ब्रामणो द्वरा मन्त्र उच्चारण कर विवाह सम्पन कराया
इसके बाद दूल्हा दुल्हन को सातों को अलग अलग करो में गाजे बाजे के साथविवाह स्थल से बराकर शिदेश्वरी शिव मंदिर आशीर्वाद के लिए लेगये तथा संस्था द्वरा सभी जोड़ो को प्लग ,अलमीरा फर्नीचर ,घर के जरूरी समग्र देकर बिदाई किया गया ।
इस के पूर्व अतिथियो में हरे किशना बाबा , भाजपा नेता डाक्टर अजय पोदार,सुब्रतो मिश्रा,बिजय किर्शन खेवानी ,राजेश सिन्हा ,ललन मेहरा,दसरथ यादव , जगमोहन देवघरिया ,शिव कुमार अग्रवाल ,नानजी भाई पटेल ,राम रत्न सिंघानिया ,राजा राम पटेल ,पुरषोत्तम भाय पटेल ,बंटी माधोगोंडिया ,अम्बा लाल पटेल को समिति की और से फूलो का गुलजस्ता ,दुपट्टा देकर समानित किया ।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ट सदस्य बबलू पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य के अलावै सहयोग करने वाले लोगो को धन्यवाद दिया । विवाह को सफल बनाने में जयंती पटेल ,मनोज नियोगी ,अश्विन चोटलिया ,चंदू पटेल ,नरेश पटेल ,के अलावे सभी सदस्य सक्रिय रहे ।