Fake List Viral : कोई बम-बम, किसी की आंखें नम
बंगाल मिरर, आसनसोल : Fake List Viral : कोई बम-बम, किसी की आंखें नम, चुनाव घोषणा के साथ ही इस बार टीएमसी ने उम्मीदवारों की सूची घोषणा नहीं की। लेकिन उनके कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने खुद की कई सूची बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। टीएमसी नेतृत्व का दावा है कि यह लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है। वहीं फर्जी लिस्ट को लेकर ही टीएमसी के अंदर खलबली मच गई है। इसे लेकर जहां जिनलोगों का नाम सूची है, वह खुश हो गये हैं, वहीं जिनका नाम नहीं है, वह मायूस है।
वहीं Fake List Viral इस सूची को देखकर ही सोशल मीडिया पर कुछ नेताओं के शागिर्द अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कोई लिख रहा है कि सालों भर खेती कोई करे और फसल काटने कोई और आ जाये। कोई लिख रहा है कि 2001 की पुनरावृति होगी। वहीं जब तक टीएमसी द्वारा आधिकारिक सूची जारी नहीं की जा रही है। आम जनता से लेकर कार्यकर्ताओं में इसे लेकर कौतूहल बना हुआ है।
Read Also : TMC Candidate की संभावित सूची