ASANSOLDURGAPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

तृणमूल जिला कमेटी का विस्तार, 8 को जिम्मेदारी

बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस की कमेटी का विस्तार किया गया है । तृणमूल कांग्रेस द्वारा एक महासचिव 7 उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। इसमें शंकरलाल चटर्जी को महासचिव, अमिताभ बैनर्जी, रामकुमार सिंह, अबू कोनेन, सुबल चक्रवर्ती, सीके रेशमा, श्रावणी मंडल लवली राय को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Leave a Reply