ASANSOL

इंजिनीरिंग एवं मेडिकल की तैयारी के लिए विद्यामंदिर क्लासेज की शुरुआत

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: बुधवार की शाम बर्नपुर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में इंजिनीरिंग एवं मेडिकल की तैयारी करने की कोचिंग संस्था विद्यामंदिर क्लासेज का शुभारम्भ भारत के पूूूर्व ओलिंपियन खिलाड़ी भगीरथ समुई ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर विद्या मंदिर क्लाज़सेस के निदेसक संतोष चौहान, ऐ जी चर्च स्कूल के निदेशक रोबर्ट एमानुएल, सुजीत सिंह, पप्पू सिंह, बिकाश अग्रवाल, संग्राम सिंह, रोबर्ट विक्टर आदि उपस्थित थे। ओलिंपियन खिलाड़ी भागीरथ समुई ने कहा कि आसनसोल प्रतिभाओं का धनी स्थान है ।यहाँ प्रतिभाओं की कमी नही है सिर्फ उन्हे तरासने की जरूरत है जिसकी कमी विद्या मंदिर क्लासेज पूरा करेगी।

Leave a Reply