आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, डीएम से शिकायत
बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आसनसोल जिला उपाध्यक्ष जिशान कुरैशी ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के सारे बस स्टैंड से ममता बनर्जी का फोटो हटाने को लेकर पश्चिम बर्दवान के डीएम को एक लिखित शिकायत दिया है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड से और अन्य सरकारी स्थानों से ममता बनर्जी की तस्वीर का इस्तेमाल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। प्रशासन निष्पक्ष रूप से कार्रवाई कर तस्वीर हटवाये। इस दौरान युवा मोर्चा के अर्णव यादव,कृष्णा गुप्ता आदि मौजूद थे।



