KULTI-BARAKAR

शांति कमेटी की बैठक डीजे पर रोक का निर्देश

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । शिवरात्रि ,होली ,रामनवमी शबे बारात ,को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलीस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना द्वरा शांति समन्वय की बैठक कुल्टी क्लब में किया गया जिसमें ,कुल्टी थाना प्रभारी अशीम मजूमदार बराकर, फाड़ी प्रभारी रबिन्द्र नाथ दुलई नियामतपुर फाड़ी प्रभारी सैयद अहमद अहसान,चोरगि फाड़ी प्रभारी प्रोमित गांगुली ,कुल्टी ट्रैफिक ओसी सुभेन्दु चटर्जी, , एवं साकतोड़िया पुलिस प्रभारी सहित काफी संख्या में पूजा कमिटी के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।


इस अवसर पर कुल्टी थाना प्रभारी असीम मजूमदार ने कहा सांति पूर्वक सभी पर्व मनाए शिवरात्रि के दिन कलश यात्रा में कम लोग जाय और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और अश्लील गाने नही बजनी चाहिए ,

इस अवसर पर भारतीय जन्ता पाटी के डॉक्टर अजय पोदार, बबलू पटेल ,बराकर चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल,डॉ. इकबाल, पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव, तृणमूल कॉग्रेश कल्याणेश्वरी आंचलिक कमिटी के अध्यक्ष बूढा खान, , टीएमसी जिला सचिव पपु सिंह सुब्रतो भादुडी ,अपराजित बनर्जी , कॉग्रेश के हराधन मण्डल,आरएसपी के देबू अधिकारी, बराकर बैगुनिया चेम्बर ऑफ कोमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शंकर शर्मा,,नियामतपुर चेम्बर ऑफ कोमर्स के गुरविंदर सिह , समाज सेवी ललन राय , फाबला के दीपक झा , महिला नेत्री सोम दास , डीवाई एफ आई के बिनोद सिह, श्री राम सिह ,, शिल्पी राय ,सहित काफी संख्या मेंकमिटी के सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply