ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

चुनाव से पहले टीएमसी को झटका, पूर्णशशि का इस्तीफा

बंगाल मिरर, आसनसोल : विधानसभा चुनाव से तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बर्द्धमान जिले में बड़ा झटका लगा है। आसनसोल नगरनिगम बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय ने बोर्ड सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया।

 इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पद छोड़ने का भी ऐलान किया। गौरतलब है कि वह तृणमूल कांग्रेस के स्थापना के समय से ही जुड़े हुए थे। जामुड़िया में वाममोर्चा के शासन के दौरान वह तृणमूल कांग्रेस का झंडाबरदार थे। अचानक उनके द्वारा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दिये जाने से टीएमसी में खलबली मच गई है। 

इस्तीफा देने के बाद पूर्णशशि राय ने कहा कि शारीरिक अस्वस्थता के कारण इस्तीफा दे रहे हैं। वह तृणमूल के समर्थक के रूप में रहेंगे। फिलहाल उन्होंने भाजपा में जाने की संभावना से इंकार किया है।

यह भी पढ़ें ः आज का शनिवार तृणमूल के लिए भारी

यह भी पढ़ेंBunrpur में लोकल कैंडिडेट की मांग पर प्रदर्शन

Leave a Reply