ASANSOLASANSOL-BURNPURSPORTS

मां,माटी, मानुष फुटबॉल चैंपियन बनी B XI

बंगाल मिरर, बर्नपुर : आसनसोल स्पोर्ट्स ऑफिशियल ग्रुप द्वारा बर्नपुर के राष्ट्र हिंद मैदान में मां माटी मानुष वनडे फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया. इसमें B इलेवन की टीम विजेता हुई तथा यंग मैन एसोसिएशन की टीम उप विजेता बनी इसके उद्घाटन समारोह में तृणमूल प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
विजेता टीम को ट्रॉफी तड़प ₹5000 नगद और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और ₹3000 नगद दिए गए।

वहीं पुरस्कार वितरण के दौरान उद्योगपति पवन गुटगुटिया, आसनसोल सब डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव गौतम चौधरी, तुहीन मुखर्जी ,क्लब के विश्वजीत दास आदि मौजूद थे।

Leave a Reply