ASANSOLASANSOL-BURNPUR

सिख वेलफेयर सोसाइटी 23 मार्च को मनायेगी शहीद दिवस

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय परिसर में रविवार की शाम सिख वेलफेयर सोसायटी की ओर से एक बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि आगामी 23 मार्च को सोसायटी की ओर से रवींद्र भवन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। उसकी तैयारी को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

कार्यक्रम में रक्तदान एवं मेडिकल शिविर लगाया जाएगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 वारिवर्स चिकित्सक, विभिन्न चेंबर के प्रतिनिधि, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जगदीश सिंह, तरसेम सिंह, रंजीत सिंह, जसपाल सिंह, सोहन सिंह, सुखविंदर सिंह, लखबीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply