ASANSOL

Asansol समेत बंगाल में होगी 4 किसान महापंचायतें

बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल ः संयुक्त किसान मोर्चा का बंगाल में होगी 4 महापंचायतें सदस्यों ने आसनसोल में प्रेस वार्ता कर दी पत्रकारों को जानकार । सोमवार के दिन आसनसोल रामबंधु में स्थित गुरुनानक कम्युनिटी हॉल में पश्चिम बंगाल किसान कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से की गई प्रेस वार्ता जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य हिमांशु तिवारी ने कहा बंगाल में हम लोग 4 महापंचायत करेंगे, केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जन जन तक जाएंगे और किसानो की हक की लड़ाई लड़ेंगे सारा कार्यक्रम नॉन पॉलिटिकल ही होगा आज सारे ही किसान आंदोलन से जुड़े लोक मंच पर उपस्थित रहेंगे और वक्त में रखेंगे किसानों के साथ इस आंदोलन में बंगाल की जो भी जनता साथ में है

चार किसान महापंचायतें

उनसे आग्रह है की इस महा पंचायतों में जरूर शामिल हो 12 तारीख को कोलकाता भवानीपुर में बैठक होगी इसकी रणनीति तय की जाएगी ,13 तारीख मार्च में सुबह 11:00 बजे नंदीग्राम में , कोलकाता में शाम 5 बजे महापंचायत , 14 मार्च को 11:00 बजे सिलीगुड़ी में 5:00 बजे शाम को आसनसोल पोलो ग्राउंड मे इस कार्यक्रम में दिनेश सिंह बिहार किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्य भी उपस्थित थे.

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तजेंद्र सिंह उन्होंने कहा पूरा सिख समाज इस किसान आंदोलन को समर्थन करता हैै औ सभी पश्चिम बंगाल के सिखों से भी आग्रह है कि इन महा पंचायतों में पहुंच कर अपना योगदान दें इस मौके पर आसनसोल गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह सेंट्ररल गुरुद्वारा के सचिव तरसेम सिंह गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के सचिव बंगाल जोन के गुरविंदर सिंह सेवा खालसा दल दुर्गापुर के प्रधान बलविंदर सिंह, बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुलेन्द्र सिंह, परवलिया गुरुद्वारा के प्रधान मलकीत सिंह, स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे

Leave a Reply