ASANSOL

सीएमपीडीआई कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि,आसनसोल : पिछले पांच महीने से बकाया वेतन की मांग को लेकर आज ठेका कर्मियों ने सीएमपीडीआई कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का कहना है कि पिछले पांच महीने के बकाया वेतन को लेकर वे लोग लगातार प्रदर्शन के बाद भी उनकी मांगे नही मानी गई। इसके बाद आज उनलोगों ने सीएमपीडीआई के सामने प्रदर्शन का यह रास्ता अख्तियार किया।

प्रदर्शन में शामिल गार्ड संजय कुमार समेत अन्य ने कहा कि वह लोग यहां पर वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन उनलोगों को महंगाई के दौर में भी वेतन वृद्धि नहीं की जा रही है। वहीं नियमित रूप से वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। उनलोगों को दो माह में एक बार वेतन दिया जाता है। लेकिन वह भी बीते 4 महीने से बकाया है। महंगाई के इस दौर में वेतन न मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं बीते करीब 7 महीने से उनलोगों के पीएफ की राशि भी खाते में जमा नहीं की गई है। वह लोग यहां आन्दोलन के लिए बाध्य हुए है। 

Leave a Reply