ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया में हरे राम सिंह ने गिनाई तृणमूल सरकार की उपलब्धियां

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया :तृणमूल कांग्रेस के 10 वर्षो के शासन की उपलब्धि एवं वर्तमान विधानसभा चुनाव की घोषणा पत्र को लेकर जामुड़िया जोडा तालाब स्थित विधानसभा चुनाव कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हरेराम सिंह ने कहा कि 10 वर्षो की तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने आम जनता के हितों के लिए ही कार्य किया है और वर्तमान समय में हो रहा है।विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने राज्य वासियों के लिए घोषणा पत्र जारी किया है जिसमे समृद्ध बांग्ला ,आर्थिक  सुयोग, सभी के लिए निश्चित भोजन, किसानों के हितों के लिए कार्य ,राज्य में ओधोगिक क्रान्ति, स्वास्थ्य परिसेवा,राज्य वासियों के लिए आवास योजना, सभी घरों में बिजली, सभी के लिए उन्नत सड़क,सभी घरों में  शुद्ध जल की व्यवस्था शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ बड़ी बड़ी बातो का प्रलोभन देकर वोट लेना चाहती है किंतु तृणमूल कांग्रेस सिर्फ विकास की बातों पर ही विश्वास रखती है।

उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में आहार की बाते शामिल हैं वह पहले ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम जनता को 5 रुपये में भोजन की व्यवस्था किया है।जामुड़िया में पहले पानी का संकट था जिसे तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने उस संकट को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।जामुड़िया में कुल 4 ओवरहेड बनाये गए हैं पाइप लाइनों का कार्य भी समाप्त होने वाले हैं बहुत जल्द ही पानी का कनेक्शन सभी घरों में दे दिया जाएगा।इस मौके पर जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष साधन राय,पूर्व बोरो चेयरमैन शेख शानदार,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल हाउस आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply