ASANSOL

सायोनी ने प्रचार में झोंकी ताकत

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अभिनेत्री सायोनी घोष ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है वह लगातार विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से मिल रही हैं और जन समर्थन की अपील कर रही हैं।

शुक्रवार को उन्होंने जीटी रोड स्थित तृणमूल कार्यालय में तृणमूल का घोषणा पत्र पेश किया इस दौरान प्रदेश तृणमूल सचिव भी शिव दासन दासु पूर्व विधायक सोहराब अली ब्लॉक अध्यक्ष लखन ठाकुर देवनारायण पूर्ण इंदु चौधरी उत्पल सेन विश्वरूप गांगुली आदि मौजूद थे वही सायोनी ने शाम में वार्ड संख्या 38 और 87 के कालीपहाड़ी डामरा आदि अंचल में जोर शोर से प्रचार किया इस दौरान युवा नेता प्रमोद सिंह सिकंदर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे

Leave a Reply