कांग्रेस ने 39 प्रार्थियों की घोषणा, जिले में 3
बंगाल मिरर, आसनसोल : कांग्रेस ने राज्य में 39 सीटों के लिए अपने प्रार्थियों की घोषणा करते हुए सूची जारी की। पश्चिम बर्द्धमान जिले में भी तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गई। कुल्टी से चंडीदास चटर्जी, दुर्गापुर पश्चिम से देवेश चक्रवर्ती तथा बाराबनी से रणेन्द्र नाथ बागची को उम्मीदवार बनाया गया है।
कार्यकर्ताओं द्वारा आसनसोल उत्तर से आइएसएफ प्रार्थी का विरोध किये जाने के बाद भी कांग्रेस ने यहां उम्मीदवार नहीं दिया। अब देखना है कि विक्षुब्ध कार्यकर्ता क्या करते हैं।