ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKAR

रविवार को प्रचार में उम्मीदवारों ने बहाया पसीना

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। रविवार को छुट्टी के दिन का लाभ उठाते हुए विभन्न राजनीतिक दल के प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया। आसनसोल उत्तर से टीएमसी प्रत्याशी मलय घटक ने सुबह से मरीचकोटा व अन्य ग्रामीण इलाकों का दौरा किया। विभिन्न वार्ड में जुलूस व बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

भाजपा प्रत्याशी कृष्णेंदु मुखर्जी ने वार्ड 21 में पार्टी कार्यालय खोला और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। आइएसएफ प्रार्थी मो. मुस्तकीम सिद्दिकी ने भी जनसंपर्क अभियान चलाया।

कुल्टी में टीएमसी प्रार्थी उज्जवल चटर्जी ने जुलूस निकाला। बाराबनी में टीएमसी प्रत्याशी बिधान उपाध्याय, भाजपा प्रत्याशी अरिजीत राय, कांग्रेस प्रत्याशी रणेन्द्रनाथ बागची ने भी जमकर प्रचार किया।

आसनसोल दक्षिण के प्रत्याशी सायोनी घोष ने काली पहाड़ी इलाके में प्रचार अभियान चलाया दौरान युवा नेता प्रमोद सिंह मिंटू सिंह मनोज हजरा आदि मौजूद थे

Leave a Reply