KULTI-BARAKAR

कुल्टी से 23 को स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया आईक्यू सिटी

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर परिषद सदस्य देवेन्दु भगत के नेतृत्व मे सोमवार को बराकर अस्पताल रोड़ स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर से लगभग 23 लोगो को स्वास्थ्य जांच के लिए दुर्गापुर स्थित आईक्यू सिटी अस्पताल शारीरिक जाँच एवं इलाज के लिए भेजा गया ।

इस दौरान बताया जाता है कि बराकर व कुल्टी के आस पास के इलाकों से लगभग 23 लोगो को बस के माध्यम से इलाज करवाने हेतु भेजा गया ।यह आयोजन बराकर मे कई बार किया गया है ।इस अवसर पर टीएमसी के जिला सचिव सह पूर्व पार्षद पप्पू सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत इलाके के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उन्हे इलाज के लिए भेजा जाता है ।

जहां उन्हें खाने ,पीने तथा रहने की भी समुचित ब्यवस्था किया गया है ।सभी लोगो को रास्ते के लिए नास्ता तथा पानी का बोतल भी दिया गया । इस अवसर पर पप्पू सिंह ,जितेश सिंह सहित पार्टी के अन्य लोग भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply