ASANSOL

मलय ने जितेन्द्र को दिया जवाब

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु मुखर्जी के समर्थन में बीते दिनों आयोजित सभा में आसनसोल के पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी द्वारा टीएमसी उम्मीदवार मलय घटक पर जमकर हमला बोले जाने के बाद मलय घटक ने ट्वीट कर जवाब दिया है। मलय घटक ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जितेन्द्र आसनसोल आप एक कॉमन ठग यानि की समाज को क्षति पहुंचानेवाले इंसान बन चुके हैं। मुझे धमकाने से आपको वोट नहीं मिलेगा। आशा करता हूं आप जल्दी स्वस्थ होंगे। 

पढ़ें क्या कहा था जितेन्द्र तिवारी ने : 21 को जय श्रीराम, 26 को रावण का राम नाम सत्य : जितेन्द्र तिवारी

Leave a Reply