ASANSOL

होली मनाये पर एक नजर डाल लें कोरोना पर

बंगाल मिरर, आसनसोल : होली मनाये पर एक नजर डाल लें कोरोना पर रंग और उमंग का त्यौहार होली का आनंद जरूर लें, मगर इसके साथ ध्यान रखें कि जिले में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। शनिवार की रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में एक दिन में 41 संक्रमित पाये गये। जो बीते कई महीनों के बाद हुआ है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या भी 200 को पार कर  233 पहुंच चुकी है। 

होली का कार्यक्रम स्थगित

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही आसनसोल के राहालेन स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार को होनेवाला आयोजन रद कर दिया गया है। इसलिए त्यौहार का आनंद जरूर लें। पर कोरोना के खतरे को न भूलें। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, आसनसोल की ओर से बताया गया कि  बैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सभी श्याम प्रेमियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए श्री श्याम मंदिर, आसनसोल मे इस बार २९ मार्च २०२१ , सोमवार को होने वाला होली का कार्यक्रम स्थगित रहेगा।

 याद रखें कि 2020 में हमलोगों ने कोरोना संकट में किस तरह से बिताया। इसलिए फिर वैसे हालात न हो इसके सावधानी बरतें, दवाई के साथ कड़ाई भी और दो गज दूर, मास्क है जरूरी का पालन करें। खुद स्वस्थ रहें परिवार और समाज को भी जागरूक करें। बंगाल मिरर की टीम की ओर से आपको और आप सभी पाठकों और शुभचिंतकों को होली की शुभकामनायें। 

Leave a Reply