PANDESWAR-ANDAL

जितेंद्र तिवारी को राक्षस बताकर वोट मांग रहे नरेंद्रनाथ

बंगाल मिरर, पांडेश्वर: जैसे-जैसे चुनाव की तिथि करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है । वही कुछ भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं हमले, पलटवार की राजनीति चल रही है, लेकिन इस बीच कुछ नेता कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं

पांडेश्वर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती अबन भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी को क्षेत्र में राक्षस बता रहे है।उन्होंने अल्पसंख्यक गांवों में आरती और अमलाका में अभियान चलाया।

उस समय, एक वृद्ध महिला को खड़ा देखकर, नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पूछा, “मुझे वोट मिलेगा तो? मैं उस राक्षस के खिलाफ लड़ाई में आपका समर्थन चाहता हूं।” यद्यपि इसे राजनीतिक विशेषज्ञो द्वारा अच्छी तरह से नहीं लिया गया। राजनीति में शामिल कई लोगों ने कहा है कि इस तरह से खराब भाषा का इस्तेमाल करना राजनीति का शिष्टाचार नहीं है राजनीतिक क्षेत्र में, सभी को भाषा के उपयोग के बारे में सावधान रहना चाहिए।

वहीं तृणमूल समर्थकों का कहना है कि इसकी शुरुआत तो जितेंद्र तिवारी ने ही की थी जब धादका में उन्होंने कृष्णेन्दू मुखर्जी के समर्थन में आयोजित सभा में मलय घटक की तुलना रावण से की थी।

Leave a Reply