ASANSOLPoliticsPOLL 2021

गाजे-बाजे के साथ मलय घटक का रोड शो

बंगाल मिरर, आसनसोल: आज कोर्ट मोड़ के घड़ी चौक के पास से आसनसोल उत्तर विधानसभा के तृणमूल प्रार्थी मलय घटक के समर्थन में एक महा जुलूस का आयोजन ढोल नगाड़े के साथ किया गया। जिसमें सैकड़ों लोग इस महा जुलूस में शामिल हुए।

इस महाजुलूस में मलय घटक टोटो में खड़े होकर हाथ जोड़कर सभी लोगों से वोट की अपील कर रहे थे। घर गली सड़क के किनारे खड़े लोग हाथ हिला कर उनका स्वागत कर रहे थे और तृणमूल कर्मियों का उत्साह बढ़ा रहे थे। चारों ओर मलय घटक जिंदाबाद का नारा लग रहा था।

इस महाजुलूस में मुख्य रूप से उपस्थित थे अभिजीत घटक, राकेट चटर्जी, देवाशीष बनर्जी, राजीव मुखर्जी पिंटू कर्मकार, मिठाई बाबू, संटू कर्मकार, मुकेश झा, शंभू गुप्ता, जसविंदर कौर, फनसबी आलिया, मोहम्मद पुतुल इत्यादि। इस महा जुलूस का समापन बूधा पानी टंकी मोड़ के पास किया गया।

Leave a Reply