ASANSOL

आसनसोल गौशाला में होली मिलन

बंगाल मिरर, आसनसोल:आसनसोल गौशाला में होली के मद्देनजर होली मिलन का आयोजन किया। इस मौके पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। होली मिलन को लेकर ढप बजा कर होली के गीत गाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी मलय घटक के पहुंचने पर उनका गौशाला की ओर से भव्य रूप से स्वागत किया गया। इस मौके पर मलय घटक ने सभी को होली की बधाई दी।

कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद केडिया, सीताराम दारूका, नथमल शर्मा, सीताराम बगड़िया, अनिल जालान, दीपक तोदी, शियाराम अग्रवाल, अरुण पसारी, शंकर लाल शर्मा, सुनील मुकीम, मनीष बगड़िया, सुदीप अग्रवाल, विवेक खेतान,राकेश केडिया, मुकेश झा, बिमल जालान, गोपाल विजयवर्गीय सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *