ASANSOL

मारवाड़ी मित्र सेवा समिति का होली मिलन, मलय सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन आसनसोल क्लब में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्णम तोदी ने गणेश वंदना गीत प्रस्तुत कर किया। मौके पर समाज के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सम्मेलन के मुख्य अतिथि आसनसोल उतर विधानसभा के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मलय घटक को समाज की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं मलय घटक ने समाज के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, सचिव मुकेश तोदी, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष शंकरलाल शर्मा, गोविंद गोयल, पूर्व अध्यक्ष एचपी पंसारी, बाबूलाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज गुप्ता और पिंटू अग्रवाल ने की। वहीं कार्यक्रम का संचालन दीपक तोदी ने किया। सदस्यों में विशाल केडिया, पिंटू मुकीम, प्रेम गोयल, सुरेश अग्रवाल, उमेश गोयल, सतीश कयाल, दिनेश अग्रवाल सहित सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply