ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

बम-गोली से नहीं, राजनीतिक आदर्श पर लड़ना है : जितेंद्र तिवारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के 6 पंचायत इलाके से तृणमूल कांग्रेस समर्थित आंगनबाड़ी कर्मियों ने सिउली बनर्जी के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया। आसनसोल के नींघा स्थित एक होटल में भाजप प्रत्याशी सह पांडेश्वर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने झंडा थमाकर महिलाओं को भाजपा में शामिल कराया।

जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पांडेश्वर में हिंसा फैलाकर अशांति फैलायी जा रही है। जिसके विरोध में विभिन्न स्तर से लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में सैकड़ों आंगनबाड़ी कर्मी टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई।

उन्होंने कहा कि हमलोग पांडेश्वर में राजनीतिक मतादर्श की लड़ाई लड़ने आये हैं। बम-गोली से लड़ना नहीं चाहते है। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती से अनुरोध करेंगे कि वह बम-गोली से न लड़े, हम उनसे बम-गोली चलाने में नहीं सकेंगे, इसके लिए हार मान लेते है। वह राजनीति में हमशे प्रतियोगिता करे। क्योंकि जो बम या गोली चलायेगा या जिसे भी यह लोग वह सभी पांडेश्वर के ही लोग होंगे।

Leave a Reply