ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

Bengal Poll : संयुक्त मोर्चा उम्मीदवारों ने किया नामांकन

बंगाल मिरर, आसनसोल : Bengal Poll गुरुवार को आसनसोल एसडीओ कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवारों ने नामांकन किया। बीएनआर मोड़ से जुलूस लेकर संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार कार्यकर्ता एवं समर्थकों समेत एसडीओ कार्यालय तक आए। वहीं जदयू के एक उम्मीदवार ने भी नामांकन किया। जुलूस में उम्मीदवारों के साथ पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी, सीपीएम नेता मनोज दत्ता, पार्थ मुखर्जी, कांग्रेस के देवेश चक्रवर्ती, हरजीत सिंह आदि मौजूद थे। 

read also : NJCS में प्रबंधन का अड़ियल रूख, यूनियनें भी अड़ी

विधानसभा       पार्टी             उम्मीदवार


आसनसोल उत्तर – इंडियन सेक्यूलर फ्रंट – मोहम्मद मुस्तकीम

जामुड़िया – सीपीएम – ओइशी घोष,

जामुड़िया – जद(यू) – गौरी शंकर बनर्जी

आसनसोल दक्षिण – सीपीएम – प्रशांत घोष

कुल्टी – कांग्रेस – चंडी चटर्जी

बाराबनी  – कांग्रेस – रणेन्द्रनाथ बागची

बर्नपुर में महिला की हत्या, पति गिरफ्तार

Leave a Reply