ASANSOLASANSOL-BURNPUR

बर्नपुर में महिला की हत्या, जख्मी पति अस्पताल में

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर स्थित धेनुआ इलाके में एक महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को जख्मी हालत मेंं इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकेेेेेेे स्वस्थ होने पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी

पुलिस सूत्रों के अनुसार घर में महिला खून से लथपथ पड़ी थी और उसका पति भी जख्मी था इसकी सूचना लोगों से मिलने के बाद पुलिस आई छानबीन के बाद पता चला कि पति अनिल बाउरी ने ही अपनी पत्नी सुंदरी बाउरी की हत्या कर दी। फिलहाल पति जिला अस्पताल में इलाजरत है ।जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Photo ujjal dasgupta

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई पूर्व पार्षद धर्मदास माझी भी पहुंचे पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद को केंद्र कर यह घटना हुई है।

Leave a Reply