BusinessRANIGANJ-JAMURIA

समाजसेवी दिलीप कयाल के निधन से शोक की लहर

बंगाल मिरर, रानीगंज: रानीगंज के समाजसेवी दिलीप कयाल (56) के निधन होने से कोयलाचल वासियों में शोक की लहर। विगत 1 सप्ताह से बीमार थे । इलाज के दौरान कोलकाता के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई । उद्योगपति महेंद्र शर्मा , भगवती प्रसाद कयाल , रानीगंज चेम्बर्स आफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, रानी सती दादी सत्संग के प्रमुख पदाधिकारी कैलाश कयाल ,नवीन क्याल सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए परिवार वालों से दुख प्रकट किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

file photo

Leave a Reply