ASANSOLWest Bengal

मारवाड़ी युवा मंच प्रांतीय अध्यक्ष बने जोरथांग के आशीष अग्रवाल

प्रांतीय अधिवेशन में आनसनसोल सिटी शाखा को मिले विभिन्न पुरस्कार

बंगाल मिरर, आसनसोल:पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का एकादश प्रांतीय अधिवेशन – उत्थान 2021 , 2 से 4 अप्रैल 2021 मंदारमणि में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में प्रान्त के नए अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ और जोरथांग शाखा से युवा आशीष अग्रवाल नए प्रांतीय अध्यक्ष (2021-2023) निर्वाचित हुए। पुरे पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम की शाखाओं ने इस अधिवेशन में शिरकत की ।

आसनसोल सिटी शाखा ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की । वर्ष 19-20 और 20-21 के लिए शाखाओं द्वारा किये गए कार्यो के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया और अनेक व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए ।
आसनसोल सिटी शाखा को राष्ट्र एवं प्रान्त से अनेक पुरस्कार मिले।
राष्ट्रिय पुरस्कार
विशिष्ट शाखा पुरस्कार 19-20
विशिष्ट शाखा पुरस्कार 20-21
अग्रिम शुल्क प्रेषण पुरस्कार 20-21

प्रांतिय पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ शाखा 19-20
श्रेष्ठ शाखा 20-21
सर्वश्रष्ठ मंडलीय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल
सर्वश्रेष्ठ संयोजक 19-20 अंकित अग्रवाल (रक्तदान)
सर्वश्रेष्ठ कार्यकारणी सदस्य 20-21 अंकित अग्रवाल ( रक्तदान)

Leave a Reply