ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

भव्य जुलूस के साथ तृणमूल उम्मीदवारों ने किया नामांकन

जिले के सभी 9 सीटें टीएमसी जीतेगी : मलय घटक

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में भव्य जुलूस के साथ तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन किया। तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी आसनसोल उत्तर से मलय घटक, आसनसोल दक्षिण से सायोनी घोष, बाराबनी से बिधान उपाध्याय, जामु़ड़िया से हरेराम सिंह आज आसनसोल में नामांकन किया। वहीं पांडेश्वर के नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने दुर्गापुर में नामांकन किया। कुल्टी के उज्जवल चटर्जी कल पर्चा भरेंगे।

नामांकन के बाद मलय घटक ने कहा कि जिले के सभी 9 सीटें टीएमसी जीतेगी। उन्होंने कहा कि उनके सामने कोई प्रतिद्वंदी ही नहीं है। गाजे-बाजे के साथ हजारों की संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता जुलूस लेकर गये। इस दौरान वी. शिवदासन दासू, अभिजीत घटक, अमरनाथ चटर्जी, अबू करनैन, पिन्टू गुप्ता, मो. कमाल, सुजात हुसैन, गुलाम सरवर, पिन्टू कर्मकार, सन्टू कर्मकार, दीपक बेदी आदि मौूजूद थे। 

Leave a Reply