ASANSOL

वरिष्ठ अधिवक्ता मुनीर बेग किस पार्टी का दामन थामेंगे? चर्चा तेज


बंगाल मिरर, आसनसोल- आसनसोल जिला कोर्ट के सीनियर वकील मुनीर बेग के किसी नई पार्टी का दामन थामने की चर्चा आजकल खूब जोर शोर से चल रही है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि जल्द ही मुनीर बेग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर किसी अन्य पार्टी का दामन थामने वाले हैं, अब देखना यह है कि वह किस पार्टी का झंडा पकड़ेंगे। बता दें कि अभी हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले शाहिद परवेज ने अपने समर्थकों के साथ तृणमूल का दामन थाम लिया है, दूसरी ओर इस तरह कांग्रेस छोड़कर दूसरे पार्टी में जाने वाले लोगों के कारण अब मुनीर बेग की भी अटकलें तेज हो गई है कि आखिर वह किसका झंडा पकड़कर मैदान में उतरेंगे?

Leave a Reply