कोयला चोरी के मामले में राजू झा फिर सीआईडी की रिमांड में
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल-अवैध रूप से कोयला चोरी से जुड़े मामले पर बीते कई दिनों पूर्व आरोपी बनाए गए भाजपा के नेता राजू झा को सीआईडी ने बीते शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश कर मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसे रिमांड पर लिया था। राजू झा को दुर्गापुर जेल से प्रोडक्सन वारंट के तहत आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया था। रिमांड की समाप्ति पर उसे गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। सीआईडी ने फिर उसकी 9 दिनों की रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए उसकी 9 दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे फिर सीआईडी के हवाले कर दिया।
सनद रहे कि पिछले वर्ष 18 अगस्त को निमचा इलाका स्थित डालमिया गांव इलाके से 54 मीट्रिक टन अवैध कोयला बरामद किया गया था। इस कांड में राजू झा को भी आरोपी बनाया गया था। कांड में सीआईडी को राजू झा की कब से तलाश थी। बीते कुछ दिनों पूर्व बांकुड़ा अदालत में सरेंडर होते ही उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद से ही सीआईडी के अधिकारी उसके पीछे लग गई थी।
उसे अंडाल थाना में दर्ज कोयला चोरी से जुड़े मामले पर भी रिमांड पर लिया गया। इसके बाद उसे निमचा इलाके के डालमिया गांव में हुए इस कांड में फिर 9 दिनों की रिमांड पर ले लिया गया। मामले पर राजू झा के साथ साथ कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। सीआईडी का दावा है कि राजू झा से पूछताछ के दौरान कई सारी बातों का पता चल सकता है। उक्त मामले को लेकर सीआईडी के अधिकारियों ने अपनी जांच जारी रखी है।