ASANSOLPolitics

नड्डा 14 की शाम दो जगह मिलेंगे बुद्धिजीवियों से

बंगाल मिरर, राजा बंदोपाध्याय, आसनसोल, 11 अप्रैल: भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 अप्रैल को आसनसोल आ रहे हैं।  वह आसनसोल दक्षिण विधान सभा और आसनसोल उत्तर विधान सभा केंद्र के लिए दो विशेष बैठकें करेंगे।  यह बात भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के तुषार कान्ति बनर्जी एवं सुधा देवी ने सोमवार शाम आसनसोल में जीटी रोड पर उषाग्राम के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में कही। 

इस संदर्भ में, तुषार कांति बंदोपाध्याय ने कहा कि पार्टी के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 अप्रैल को शाम 6 बजे आसनसोल आएंगे।  वह उस शाम पहली आसनसोल के होटल फर्न में में आसनसोल दक्षिण विधानसभा के बुद्धिजीवियों से मिलेंगे ।  फिर वह आसनसोल में जीटी रोड पर उषाग्राम के सिग्नेचर होटल में आसनसोल उत्तर विधानसभा के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर करेंगे।

  • election advt mj
  • election advt

Leave a Reply