ASANSOL

जिले के चुनावी रणभूमि में 64 योद्धा, पढ़े कहां कौन ठोंक रहा ताल

बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बर्दवान जिले की चुनावी रणभूमि में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र में 64 योद्धा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। 3 उम्मीदवार दुलाल चंद्र धीवर (निर्दलीय),सोरेन साहा (निर्दलीय),शंपा सेन (निर्दलीय)ने नाम वापस लिया। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर उनको चुनाव चिन्ह का भी आवंटन कर दिया गया।

जिले में सबसे ज्यादा 10 उम्मीदवार दुर्गापुर पश्चिम सीट से है।उसके बाद 9 उम्मीदवार दुर्गापुर पूर्व से हैं। वहीं सबसे कम पांच उम्मीदवार आसनसोल दक्षिण विधानसभा में हैं। वहीं पांडवेश्वर से आठ, रानीगंज और आसनसोल उत्तर से सात-सात, कुल्टी और बाराबनी से छह-छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

सभी सीटों पर मुख्य रूप से त्रिकोणीय मुकाबला तृणमूल, भाजपा और संयुक्त मोर्चा के बीच माना जा रहा है। अब देखना है कि जिला में निर्दलीय उम्मीदवार किसका खेल बिगाड़ते हैं।


विधानसभा क्षेत्रवार उम्मीदवार


आसनसोल उत्तर : मलय घटक(टीएमसी), कृष्णेंदु मुखर्जी(भाजपा), मो. मुस्तकीम सिद्दिकी ( आरएसएमपी), संजय चटर्जी(एसयूसीआई), दानिश अजीज (एआइएमआइएम), ननिगोपाल दां (निर्दलीय), सुनील ठाकुर(निर्दलीय)।

पांडवेश्वर : जितेंद्र कुमार तिवारी(भाजपा), नरेद्रनाथ चक्रवर्ती(टीएमसी), सुभाष बाउरी(सीपीएम), दाना गोस्वामी(एसयूसीआइ), अतुल चंद्र बाउरी(बीएमपी), राकेश कुमार दास(बसपा), प्रदीप कुमार पोद्दार(निर्दलीय) संजय यादव(निर्दलीय)।

आसनसोल दक्षिण : सायोनी घोष(टीएमसी), अग्निमित्रा पाल(भाजपा), प्रशांत घोष(सीपीएम), सिघासन पासवान(बसपा), सिउली रूईदास(बीएमपी)।

कुल्टी : उज्जवल चटर्जी(टीएमसी), डॉ. अजय पोद्दार(भाजपा), चंडी चटर्जी(कांग्रेस), बापी कुमार रूईदास(बसपा), अरुण रजक( बीएमपी), सूरज केवट(निर्दलीय)।

रानीगंज : तापस बनर्जी(टीएमसी), डा. बिजन मुखर्जी(भाजपा), हेमंत कुमार प्रभाकर(सीपीएम), राज कुमार(जदयू), नीलकंठ बाउरी(बीएमपी), अभिजीत बाउरी(बसपा), नीरज रजक (पूर्वांचल महापंचायत)।

जामुड़िया : आइशी घोष (सीपीएम), हरेराम सिंह(टीएमसी), तापस राय (भाजपा), भानू प्रताप शर्मा (बसपा), गौरी शंकर बनर्जी (जदयू), लखीराम हांसदा (बीएमपी)।

बाराबनी : बिधान उपाध्याय ( टीएमसी), अरिजीत राय (भाजपा), रणेन्द्रनाथ बागची (कांग्रेस), देबस्वर बेसरा (एसयूसीआई), संजय माझी (बीएमपी), पवन नोनिया (निर्दलीय)।

दुर्गापुर पूर्व : प्रदीप मजूमदार (टीएमसी), आभाष राय चौधरी (सीपीएम), कर्नल दीप्तांशु चौधरी(भाजपा), जुगल कृष्ण पाखीरा (एसयूसीआइ), सुरेश प्रसाद(बसपा), अमल चक्रवर्ती (आमरा बंगाली), बिजय लक्ष्मी पांडेय ( आरपीआई अठावले), शौकत अली खान (निर्दलीय), दीपक ढाली (निर्दलीय)।

दुर्गापुर पश्चिम : विश्वनाथ पड़ियाल(टीएमसी), लखन घुरुई(भाजपा), देवेश चक्रवर्ती (कांग्रेस), सोमनाथ बनर्जी(एसयूसीआइ), प्रभुनाथ साह(बसपा), संदीप सिकदर (आरपीआइ अठावले), चंद्रमल्लिका बनर्जी (निर्दलीय) नयन मंडल (निर्दलीय), स्वपन बनर्जी(निर्दलीय), संजीवन हाजरा (जदयू)।

Leave a Reply