ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19

SAIL-ISP में टूटे कोरोना के रिकार्ड

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL-ISP में कोरोना का कहर जारी है। फिर से सेल आईएसपी में  कोरोना का विस्फोट हुआ है। इस बार पिछले बार से भी ज्यादा लोग संक्रमित पाये गये हैं।  इसके बाद से पूरे प्लांट से लेकर प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। इसे लेकर कर्मचारियों तथा यूनियनों में आक्रोश है। वह लोग प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।  एक साथ यहां 83 कर्मचारी और अधिकारी एवं अनके परिजन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें कई विदेशी विशेषज्ञ भी शामिल है वहींंंकई लोग ऐसे हैं जिन्होंन पहले वैक्सीन ली हुई हैं से ग ई

 आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 अप्रैल को  आईएसपी कर्मियों तथा अधिकारियों की कोरोना जांच सेल आईएसपी के बर्नपुर अस्पताल में करायी गयी थी। इसमें से 83 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं 40 से अधिक आईएसपी कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।वहीं करीब 40 लोग आईएसपी कर्मियों के परिजन हैं।

  • election advt mj
  • election advt

Leave a Reply