ASANSOLASANSOL-BURNPUR

इंटक बर्नपुर द्वारा कोविड हेल्प केयर सेन्टर का उद्घाटन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : इंटक से संबद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन(इंटक बर्नपुर) के द्वारा एक कोविड हेल्प केयर सेन्टर (COVID 19 HELP CARE CENTRE) का उद्घाटन इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी जी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया। यूनियन के महासचिव श्री हरजीत सिंह ने बताया कि इस कोविद हेल्प केअर सेन्टर के माध्यम से जरूरतमंद गरीब लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की परिस्थिति में यूनियन की ओर से कोरोना की दवाई, मास्क, खाना मुफ्त में सहायता की जाएगी।


  इंटक प्रत्येक वर्ष समाज के प्रति अपने दाईत्व को निभाता आया है समय समय पर रक्तदान शिवीर लगाना, गत वर्ष कर्मियों के बीच मास्क, साबुन, हैंड वाश इत्यादि का वितरण करके प्लांट के कर्मियों में कोविद महामारी के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम किया था, जिसकी सराहना आज के कार्यक्रम में मौजूद रहे प्लांट के सीईओ कमलाकर महोदय, ईडी (वर्क्स) ए के सिंह, ईडी (मम) सुभ्राता बसु ईडी (मेडिकल) डॉ रिंटू गुहा योगी ईडी (पी & ए ) श्री अनूप कुमार थे। मीटिंग में ठीकेदार एसोसिएशन की तरफ से पी के ठाकुर, सुदीप ठाकुर, पायल एंटरप्राइज के प्रतिनिधि मौजूद थे।

read also एडीपीसी के 34 सब इंस्पेक्टरों का दूसरे जिले में तबादला, नियामतपुर आइसी भी गये

ADVT