भाजपा को वोट नहीं देने का आह्वान, टिकैत सहित जुटे दिग्गज
आसनसोल में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान पंचायत का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल: : पंजाब एवं सिंध सीमा पर में पिछले 5 महीनो से चल रही कृषि बिल के खिलाफ किसानो का आंदोलन जारी है , केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ बर्बरता कर रही है . भाजपा किसानों का कभी हितैषी नहीं हो सकती है. किसानों को दी जाने वाली एनपीएस सहित विभिन्न केंद्रीय योजना सब खोखला है. दिल्ली में कृषि बिल सहित कृषि नीतियों के खिलाफ अभी तक आंदोलन चल रहा है. भाजपा के नेता दल दिल्ली से हटकर बंगाल के किसानों को बरगलाने हेतु बंगाल में घूम रहे हैं.
बंगाल के किसानों को और जनता को भाजपा का पूरी तरह से विरोध करना चाहिए. बंगाल में भाजपा को रोकना होगा. बंगाल में यदि भाजपा जीत जाती है तो देेश के किसानों और मजदूरों का हाल और भी बद्तर हो जाएगा. उक्त बातें गुरुवार पंजाब एवं सिंध बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के प्रमुख राकेश टिकैत समेत अन्य वक्ताओं ने आसनसोल में आयोजित किसान पंचायत के दौरान कही। इस मंच से टिकैत, मेधा पाटकर, युद्धवीर सिंह, जेएस बाजवा, अभीक साहा आदि ने भाजपा को वोट न देने का आह्वान किया।
मेधा पाटकर ने कहा कि बंगाल का विधानसभा चुनाव देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. केंद्र में बैठी भ्रष्ट भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को छोड़कर बंगाल के किसानों को भ्रमित फैलने का प्रयास में है. बंगाल के किसानों को भाजपा के किसी भी बहकावे में नहीं पड़ना चाहिए. बंगाल के किसान भाजपा के झूठे आश्वासनों के चक्कर में क्यों पड़ रहे हैं. भाजपा से किसानों का कभी भला नहीं हो सकता है. भाजपा बंगाल में चुनाव के दौरान झूठा आश्वासन देकर किसानों और मजदूरों में भ्रम फैला रही है.
सरकार को सिर्फ पूंजीपतियों की चिंता
युद्धवीर सिंह ने कहा कि सरकार रोजगार समाप्त कर रही है. सरकार को सिर्फ पूंजीपतियों की चिंता है. देश में बैंकों के लाखों करोड़ लेकर भागनेवाले 28 में 27 गुजराती है. देश में भाजपा की नहीं बल्कि एक व्यक्ति की निरंकुश और तानाशाह सरकार चल रही है. अगर बंगाल में इन्हें सबक नहीं सिखाया गया तो किसान और मजदूरो के लिए लंबी लड़ाई लड़नी होगी। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के तेजिंदर सिंह बल, गुरविंदर सिंह, टीएमसी नेता गुरुदास चटर्जी, भानू बोस, मुकेश झा, बिमल जालान, शंभू गुप्ता, रणबीर सिंह, शाहिद परवेज आदि मौजूद थे।