ASANSOLKULTI-BARAKAR

रुपये देकर भी नहीं मिला पानी कनेक्शन, प्रदर्शन

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :  आसनसोल नगरनिगम की कुल्टी जल परियोजना से सभी को पानी देने का दावा खोखला साबित हो रहा है । जैसे-जैसे गर्मी नजदीक आ रही है इलाके में पानी की समस्या उत्पन्न होती जा रही है आये दिन पानी के लिए लोगो को सड़क पर उतरना पड़ रहा है शुक्रवार को बराकर शारदा पल्ली वार्ड नंबर 68 में पानी की समस्या को लेकर नागरिकों ने बराकर कल्यानेश्वरी मुख्य सड़क सारदा पली के पास जाम कर दिया ,

यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है यह पानी नहीं तो वोट नहीं है इसी स्लोगन को लेकर के रोड को जाम किया गया है स्थानीय महिलाओं ने कहा कि पानी के कनेक्शन के नाम पर हमलोगों से 3000 हजार रुपया ले लिया गया अभी तक ना पानी आया ना कनेक्शन कही कही पानी का कनेक्शन दिया भी गया है तो नल से पानी नही आता । नेता वोट मांगने तो आते है मगर समस्याओं को देखने नही ।

Read Also जिले में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू

  • advt election
  • election advt mj
  • election advt

Read Also : ISP में कोरोना विस्फोट जारी, रिकॉर्ड संख्या में कर्मी हुए संक्रमित

Leave a Reply